
भागलपुर: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के हावभाव में जो असमान्यता दिखाई देती है, वह दांत के ऑपरेशन के कारण हो सकती है।
भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, “नीतीश जी का मुंह बिचकता है तो हो सकता है ऑपरेशन की वजह से कुछ दिक्कत हो गई हो।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार को जेडीयू की कमान दी जाती है, तभी पार्टी बचेगी, अन्यथा “आधे इधर, आधे उधर चले जाएंगे और जेडीयू का नामोनिशान मिट जाएगा।”
गोपाल मंडल ने निशांत की तारीफ करते हुए कहा, “वह कोई नशेड़ी नहीं, बल्कि पढ़ा-लिखा इंजीनियर ग्रेजुएट है और पार्टी को दिशा दे सकता है।”
चुनाव आयोग के फैसले पर उठाए सवाल
गोपाल मंडल ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची सुधार अभियान पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जब बीएलओ बूथ स्तर की बैठकें कर रहे हैं, तब ग्रामीण वोटर उहापोह की स्थिति में हैं। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि जल्दबाज़ी में मतदाता सूची अपडेट करने से सही मतदाता वंचित रह सकते हैं।
उनके बयान ने जेडीयू में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज कर दी है, साथ ही बिहार की राजनीतिक फिज़ा को भी गरमा दिया है।