देवघर का वास्तविक विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद ही हुआ: अश्विनी चौबे

देवघर। देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान ने देवघर सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के विकास का श्रेय को दिया। उन्होंने कहा कि देवघर का सही मायने में विकास 2014 के बाद ही शुरू हुआ है।

अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवघर को राष्ट्रीय पहचान मिली है। एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पर्यटन से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर उतरे हैं, जिससे देवघर का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देवघर न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचा है। देवघर के विकास में जो बदलाव दिख रहा है, वह प्रधानमंत्री के विजन और संकल्प का परिणाम है।

  • Related Posts

    सत्ता के शिखर से संघर्ष की जमीन तक – जहां से शुरू हुआ सफर, वहीं लौट रहे हैं लालू यादव

    Share Add as a preferred…

    Continue reading