बिक्रमगंज (रोहतास), 30 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन वे आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचे। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे, जहां उन्होंने रास्ते में खड़े हजारों लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
पटना से बिक्रमगंज तक विकास की गूंज
पीएम मोदी 29 मई की शाम पटना पहुंचे थे। वहां उन्होंने सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद भव्य रोड-शो कर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक बैठक भी की।
हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
बिक्रमगंज में आयोजित जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने बिहार को कई अहम परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कुल हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें विशेष रूप से रेलवे परियोजनाएं प्रमुख रहीं। इनमें शामिल हैं:
- पटना हार्डिंग पार्क में पांच टर्मिनल प्लेटफॉर्म का शिलान्यास
- सोननगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी नई रेलवे लाइन
- सासाराम-अनुग्रह नारायण रोड के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन
इन परियोजनाओं से राज्य के रेल नेटवर्क को और मजबूत करने, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर करने की उम्मीद है।
राजनीतिक और विकास का संगम
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा-जदयू गठबंधन के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। यह आयोजन राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग का एक मजबूत संदेश देता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य और केंद्र मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।