Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है : पप्पू यादव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2024
GridArt 20240329 141830522 1

पूर्णिया। धमकी मामले में मंगलवार को पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर सवाल उठाया है कि 26 लोगों ने अब तक जान से मारने की धमकी दी। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

कहा, अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलायी है तो पुलिस खुलासा कर पकड़े। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है। एसपी के अनुसार गिरफ्तार रामबाबू ने कबूला है कि सांसद के एक सहयोगी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो वीडियो तैयार किये था। इसके लिए युवक को दो लाख तथा भोजपुर से नेता बनाने का प्रलोभन दिया था। पुलिस ने दोनों वीडियो जब्त कर लिए हैं। रामबाबू ने शुक्रवार रात सांसद के पीए के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा था। जिसमें सांसद को लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *