बिहार में अप्रैल की महीने में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है।
इसके बाद देर रात राजधानी पटना में भी बूंदाबांदी नजर नहीं।वहीं, 9 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि यह प्री-मानसून का सामान्य प्रभाव है, लेकिन इससे जानमाल को नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “बिहार आकाशीय बिजली गिरने के मामलों में देश में दूसरे नंबर पर है।ऐसे में लोगों में जागरूकता की कमी के चलते मौतें ज्यादा होती हैं। खराब मौसम में खुले में न जाएं और कम से कम आधे घंटे तक सुरक्षित स्थान पर रहें।
इधर आज यानी 13 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।