विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ दरअसल पीएम-सीएम उम्मीदवार चुनने की कवायद : संजय सरावगी

पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा असल में विपक्ष के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनने की कवायद है।

राहुल गांधी पर निशाना

बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सरावगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि रोहतास में राहुल गांधी ने जिस महिला रेणु देवी का उदाहरण देकर परिवार के छह सदस्यों का नाम मतदाता सूची से कट जाने का दावा किया था, उसकी हकीकत 24 घंटे में सामने आ गई।
“राहुल गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए,” उन्होंने कहा।

आंकड़ों को लेकर सवाल

सरावगी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की नींव जिस आंकड़े पर रखी, उस पर खुद सीएसडीएस के प्रोफेसर संजय कुमार ने माफी मांग ली है। “अब क्या राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?” उन्होंने तंज किया।

कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप

भाजपा मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत में वोट चोरी और चुनावी धांधली का सबसे काला अध्याय कांग्रेस के शासनकाल में लिखा गया था।
“कांग्रेस का इतिहास बूथ कैप्चरिंग और मतपत्र लूट से भरा पड़ा है। आज वही पार्टी लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रही है,” सरावगी ने कहा।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading