पटना। पटना के कौटिल्य नगर स्थित लीज वाली जमीन को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू बाबा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ी लीज जमीन को अवैध बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिखा है। अब इस मामले पर विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पहले से घिरे लालू परिवार पर नया विवाद
लैंड फॉर जॉब केस और आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला जैसे मामलों में पहले से ही कानूनी संकट झेल रहे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के लिए यह मामला नई परेशानी बनता नजर आ रहा है।
गुड्डू बाबा ने अपने पत्र में कौटिल्य नगर में लीज पर दी गई जमीन के आवंटन को नियमों के खिलाफ बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
कौटिल्य नगर की जमीन को बताया ‘लैंड स्कैम’
गुड्डू बाबा का दावा है कि यह जमीन मूल रूप से पटना यूनिवर्सिटी के लिए अधिग्रहित की गई थी, जिसे बाद में वेटेनरी कॉलेज को सौंपा गया। आरोप है कि इसके बाद इस जमीन को नेताओं के बीच लीज पर बांट दिया गया। उन्होंने इसे एक बड़ा लैंड स्कैम करार दिया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में 30 साल की लीज दी गई थी, जिसकी अवधि 2016 में समाप्त हो चुकी है।
लीज विस्तार को नीतीश कुमार ने नहीं दी मंजूरी
गुड्डू बाबा के अनुसार, लीज के नवीनीकरण के लिए फाइल आगे बढ़ाई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे मंजूरी नहीं दी। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को इस जमीन से जुड़ी वास्तविक स्थिति की पूरी जानकारी थी, इसी वजह से लीज का विस्तार नहीं किया गया।
लालू परिवार के शिफ्ट होने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से कौटिल्य नगर स्थित लीज वाली जमीन पर बने आवास में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कौटिल्य नगर में कई अन्य नेताओं को भी लीज पर जमीन दी गई है, जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का सख्त रुख
भागलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले पर कहा—
“मैं किसी व्यक्ति या किसी पार्टी का नहीं हूं। जो भी बिहार की जनता के साथ लोक नियमों के विरुद्ध जाकर गलत करेगा, उस पर विभाग संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करेगा।”
अब कार्रवाई पर टिकी नजर
गुड्डू बाबा की शिकायत और डिप्टी सीएम के बयान के बाद अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इस लीज जमीन विवाद में आगे क्या कदम उठाता है।



