पटना। बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम के निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में 8 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी।

वैशाली में 7 और 8 जनवरी को स्कूल पूरी तरह बंद
वैशाली जिले की डीएम वर्षा सिंह ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए आदेश जारी किया है कि 7 और 8 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आदेश का पालन सभी शैक्षणिक संस्थानों को सख्ती से करना होगा।
मोतिहारी और अररिया में भी छुट्टी
मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल और अररिया के डीएम विनोद दूहन ने भी अपने-अपने जिलों में प्री-स्कूल से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि मौसम और बिगड़ता है तो छुट्टियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
परीक्षा और उच्च कक्षाओं को लेकर निर्देश
- प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षा या विशेष कक्षाएं
- सुबह 10 बजे से पहले
- और शाम 4 बजे के बाद
→ संचालित करने पर प्रतिबंध रहेगा।
- कक्षा 8 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां
- सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जा सकती हैं।
- आंगनबाड़ी केंद्र
- बच्चों को गर्म भोजन देने के लिए
- दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड, कोहरा और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। इसे देखते हुए विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


