भागलपुर। नाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव के रहने वाले युवक छोटू ने शुक्रवार की देर शाम अपने चाचा सहित दो की हत्या कर दी। एक अन्य युवक को पीटकर जख्मी कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को बांधकर इतना पीटा कि इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में देर रात उसकी भी मौत हो गई।
ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी मृतक छोटू के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। आरोपी मृतक की पिटाई से उसके चाचा किसान राजीव राय की गांव के बहियार में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश की मायागंज अस्पताल में देर रात मौत हुई। जख्मी युवक छोटू कुमार का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
चाचा के गले से ऊपर का भाग का पता नहीं चला
मानसिक रूप से बीमार युवक ने किस तरह आतंक मचाया था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके चाचा के गले से ऊपर के भाग का पता ही नहीं चला। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से उसने चाचा राजीव राय का गला रेतकर कहीं फेंक दिया। चाचा की हत्या करने के बाद देर शाम वह हाथ में डंडा लिए खुलेआम घूमने लगा। उसी दौरान ग्रामीण जयप्रकाश उसे दिख गया और उसपर डंडे से हमला कर दिया। उसे पीटने के बाद अपने दरवाजे पर बैठ मोबाइल देख रहे युवक छोटू कुमार पर भी हमला किया। घटना के पीछे किसी प्रकार का कारण कोई नहीं बता पा रहा।
पहले भी मारपीट में पकड़ा गया था, मां की मौत हो चुकी, शादी भी नहीं हुई
नाथनगर के मकंदपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम हुई घटना और उसमें हुई तीन मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। इससे पहले भी मानसिक रूप से बीमार छोटू ने गांव में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उसे पुलिस के भी हवाले किया गया था। लेकिन वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा यह किसी ने नहीं सोचा था। यही वजह है कि उसके पहले के करतूत को देखकर भी ग्रामीण उसे खाना पीना देते रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मृतक छोटू की मां का देहांत पहले ही हो चुका था। उसके पिता ज्यादातर समय बहियार में ही रहते हैं। छोटू की मानसिक स्थिति को ही देख उसकी शादी भी नहीं कराई गई।