Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 9932

ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली में बुधवार को दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया। यहां चार वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ जाने की जिद करती रही, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।

बच्ची ने बिलखते हुए पीछा किया

इस दौरान बच्ची ने रो-रोकर अपनी मां का पीछा किया, लेकिन उसका कलेजा नहीं पसीजा। घटना के दौरान वहां उपस्थित लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए।

पांच साल पहले हुई थी महिला की शादी

दरअसल, कस्बे की रहने वाली एक महिला की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद भी वह चुपके से अपने प्रेमी से मिलने चली जाया करती थी।

पति ने दर्ज कराई थी पत्नी की गुमशुदगी

पांच वर्ष के अंतराल में इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई बार झगड़ा भी हुआ। कुछ दिन पहले महिला अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पीड़ित पति ने दनकौर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

काफी देर तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

इसके बाद पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को बरामद कर लिया। साथ ही प्रेमी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कोतवाली में काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।

लोगों की आंखों से निकल गए आंसू

इस दौरान महिला ने चार वर्षीय बच्ची को भी साथ ले जाने से मना कर दिया। जब महिला अपने प्रेमी के साथ जाने लगी तो उसकी बेटी जोर जोर से रोने लगी और अपनी मां के पीछे दौड़ने लगी। इसके बाद उसके पिता ने बच्ची को अपनी को गोद में ले लिया। यह मंजर देख वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें