Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पत्नी के अधिक पैसे खर्च करने से परेशान था पति, ढ़ाई लाख देकर दोस्त से करवादी बड़ी सेटिंग

ByLuv Kush

अगस्त 25, 2024
218b8b22 ae86 4dbf a731 1cdaa13c4cc3 jpeg

जरूर से ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत भी कभी कभी जानलेवा साबित हो सकती है। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां पत्नी के अधिक पैसे खर्च करने की आदत से परेशान पति ने अपने दोस्त को ढाई लाख रुपए देकर बड़ी सेटिंग कर दी।

जानकारी के मुताबिक, बीते 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका खुलासा 11 दिन बाद हुआ है। 13 अगस्त को सड़क हादसे में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई, जिसे जानकर पुलिस के अधिकारी भी दंग रह गए।

महिला के पति ने पुलिस को बताया था कि मालवाहक वाहन की टक्कर से उसकी पत्नी दुर्गावती की मौत हो गई थी हालांकि जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो मालवाहक वाहन की जगह पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। महिला के पति अजय के बयान पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मामले की बारिकी से जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला दुर्गावती अजय की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी के रहते उसने दुर्गावती उर्फ मुस्कान से दूसरी शादी रचाई थी। दोनों साकेत नगर में किराए का घर लेकर रहने लगे। समय बीता और अजय अपनी दूसरी पत्नी के खर्चों से परेशान होने लगा। अजय की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी। पत्नी के खर्चों से परेशान अजय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़ी साजिश रच दी।

अजय ने दुर्गावती की हत्या की सुपारी अपने दोस्त को दी। ढ़ाई लाख रुपए में डील पक्की हो गई। अजय ने अपने दोस्त को इंदौर से कार के साथ ग्वालियर बुलाया और प्लानिंग के तहत अजय पत्नी और साले को लेकर मंदिर गया। मंदिर से लौटने के दौरान अजय के दोस्त ने अपनी कार से अजय की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दुर्गावती के मौत के बाद अजय ने अपने दोस्त को ढाई लाख रुपए दे दिए हालांकि आखिरकार पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading