Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बैंक अकाउंट में म‍िन‍िमम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट खत्‍म!

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 23, 2023 #Minimum Balance Rules
GridArt 20231223 090939900 jpg

अगर आप भी युवा हैं। और काफी समय से सोच रहे हैं कि किसी बैंक में अपना अकाउंट खोला जाए। लेकिन बैंक के द्वारा रखे जाने वाले मिनिमम बैलेंस के कारण आप अकाउंट नहीं खुलवाते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको कई सारी सुविधाएं फ्री दी जाती है। और यह सुविधा केवल 18 से 25 साल के युवाओं के लिए दी जाएगी।

बैंक ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से युवाओं को यह बेनिफिट्स दिए जाएंगे। बैंक ने युवाओं को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है। बैंक को उम्मीद है कि इससे आने वाले समय में देश के लाखों युवाओं को इससे फायदा मिलेगा। तो आज हम बात करने वाले हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नए प्रोडक्ट की जिसका नाम है। बॉब ब्रो सेविंग्स अकाउंट।

यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। जिसमें आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना होगा। अक्सर देखा जाता है कि बैंकों में 5 से 10 हजार रुपए तक का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने के कारण पेनल्टी लगती है। कई ऐसे बैंक भी है जहां 25000 हजार तक का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए कहा जाता है। जो की एक स्टूडेंट के लिए काफी ज्यादा होता है।

इसी को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने यह खास सर्विस शुरू की है। इसकी जानकारी बैंक के चीफ जनरल मैनेजर ने दी। उन्होंने बताया कि इसके जरिए युवाओं को बैंकिंग की सेवाएं दी जाएगी। इस नए प्रोडक्ट में 18 से 25 साल के युवाओं का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। और इसके साथ ही लाइफटाइम फ्री रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड दिया जाएगा। और घरेलू एयरपोर्ट पर 3 महीने में दो बार लाउंज की सुविधा दी जाएगी।

इसमें अकाउंट खोलने वाले युवाओं को 2 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। और इसके साथ ही इसमें ऑटो स्वीप फैसिलिटी भी दी जाएगी। साथ ही इस अकाउंट के साथ मुफ्त में एनईएफटी, मुफ्त में आरटीजीएस, मुफ्त में आईएमपीएस और मुफ्त में यूपीआई करने की सुविधा दी जाएगी। इस अकाउंट के साथ युवाओं को और भी कई बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे।

जैसे कि लिमिटलेस फ्री चेक और एसएमएस और ईमेल अलर्ट और डीमैट एएमसी में पूरी छूट। इसके साथ ही एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दिया जाएगा। और ब्याज दर भी कम लिया जाएगा। जाहिर सी बात है कि इस तरह के प्रोडक्ट का युवाओं को काफी लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब जाकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने युवाओं को नई सर्विस शुरू करके बड़ा तोहफा दिया है।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading