WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240118 140821408 scaled

ऊंट पर सवार दूल्हे और उसके साथ जा रहे 25 लोगों के कारण उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में व्यस्त सड़क पर जाम लग गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ यातायात में व्यवधान पैदा करने का मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वलपट्टनम के मूल निवासी दूल्हे रिसवान और उसके साथियों पर इस सप्ताह की शुरुआत में अपने विवाह स्थल पर ऊंट के साथ यात्रा के बाद चक्करक्कल पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जाम में खड़ी रही एंबुलेंस

पटाखे फोड़ने और बैंड बाजा बजाये जाने के साथ ऊंट पर यात्रा के कारण व्यस्त सड़क पर यातायात जाम हो गया। इस वजह से हवाई अड्डे की ओर जाने वाले वाहन और एक एम्बुलेंस फंस गए। स्थानीय लोगों की शिकायतों पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात में व्यवधान पैदा करने वालों को वहां से हटाया।

व्यस्त सड़क पर दूल्हे ने की ऊंट की सवारी

यह घटना बीते रविवार यानी 14 जनवरी के शाम की बताई जा रही है। इस घटना में मुख्य रूप से कन्नूर के रहने वाले रिजवान, उसके परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हैं। बारात में शामिल ये लोग दूल्हे को ऊंट में बिठाकर दूल्हन के घर पहुंचे थे। इस दौरान में सड़क में काफी भयंकर जाम लग गया, जसके चलते आवाजाही कर रहे वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं इसके चलते एंबुलेंस भी काफी समय तक जाम में खड़ी रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद दूल्हा समेत 26 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और यातायात में व्यवधान के आरोप में मामला दर्ज किया गया। ऊंट की सवारी के दृश्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें