पटना, 6 अक्टूबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। सूत्रों के अनुसार, गठबंधन के सभी दलों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक सुर से मुख्यमंत्री का चेहरा मान लिया है।
साथ ही गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी लगभग तय हो गया है। अगले दो-तीन दिनों में दलवार सीटों और सीएम फेस का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
बैठक में हुआ क्या
रविवार शाम, नेता विपक्ष के सरकारी आवास पर हुई महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक लगभग तीन घंटे तक चली और घटक दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।
- बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई
- बड़े दल पिछली बार की तुलना में कुछ सीटें त्यागने को तैयार हुए
- कांग्रेस और राजद ने अपने हिस्से से वीआईपी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया
- वामदलों को पिछली बार की तुलना में कुछ अतिरिक्त सीटें मिलने की संभावना है
हालांकि बैठक में मौजूद किसी नेता ने अधिकारिक बयान देने से इनकार किया।


