मंच पर लौटाया गया सोने-चांदी का मुकुट, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा — बहनों को पायल दीजिए

गया (मानपुर), 8 जुलाई 2025 – गया जिले के मानपुर में आयोजित सम्राट अशोक सम्मान समारोह में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जुटे। जैसे ही सम्राट चौधरी मंच पर पहुंचे, आयोजकों ने उन्हें सोने और चांदी का मुकुट पहनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने सादगी का परिचय देते हुए खुले मंच से दोनों मुकुट लौटा दिए

मंच से लौटाया गया मुकुट

समारोह के आयोजक बार-बार उप-मुख्यमंत्री से मुकुट स्वीकार करने का आग्रह करते रहे, लेकिन सम्राट चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा,

“हमने आपका तोहफा स्वीकार कर लिया, लेकिन हमें यह मुकुट नहीं चाहिए।”

उन्होंने आयोजकों को विनम्रता से मुकुट वापस करते हुए कहा कि यह किसी और जरूरतमंद कार्य के लिए उपयोग करें।

बहनों को पायल बनवा दें: सम्राट चौधरी की अपील

सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने आयोजकों से कहा कि यदि संभव हो तो मुकुट की जगह कार्यक्रम में मौजूद बहनों को पायल बनवाकर दें
उन्होंने कहा,

“सोने-चांदी का मुकुट हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता, हमारी बहनों के लिए कुछ करिए। मुकुट की जगह बहनों को पायल दिलवा दीजिए।”

जनता का आशीर्वाद ही असली मुकुट

सम्राट चौधरी ने मंच से यह भी कहा कि वे राज दरबार या सत्ता के प्रतीकों से प्रभावित नहीं होते। उन्होंने कहा:

“राज दरबार का समय खत्म हो गया है। अब तलवारों से सत्ता नहीं चलती। हमें तो जनता का आशीर्वाद चाहिए ताकि बिहार को आगे बढ़ाया जा सके।”

बिहार के विकास पर दिया जोर

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि जब तक बिहारियों को उनकी हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, तब तक बिहार का समुचित विकास संभव नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर आगे आएं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *