अररिया। पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान एक ऑल्टो कार (BR10Z5178) से बंद मकानों में चोरी की योजना बना रहे गिरोह का पर्दाफाश किया। शिवपुरी वार्ड नं-09 में पकड़े गए इस गिरोह में कुल छह सदस्य शामिल हैं, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष हैं।
गाड़ी से पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार, चाकू, पिलास, पेचकस और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में से कई का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और इनकी संलिप्तता अररिया जिले के कई चोरी की घटनाओं में पाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गिरोह के खिलाफ अररिया थाना कांड सं०-347/25 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
छापेमारी दल में शामिल थे
थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, ललित कुमार सिंह, राजनारायण यादव, सिमरन दरख्शां (सोशल मीडिया सेल), मनीषा कुमारी और कुन्दन कुमार (साइबर थाना) समेत डीआईयू टीम और सशस्त्र बल।
बरामदगी
- ऑल्टो कार
- 2 चाकू
- ताला तोड़ने के औजार
- पिलास, पेचकस
- 4 मोबाइल फोन
अररिया पुलिस ने कहा है कि बंद मकानों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।






