Deoghar baba dham

देवघर/पटना। श्रावणी मेला 2025 की व्यापक तैयारियों को लेकर बुधवार को देवघर में बिहार और झारखंड के अधिकारियों की पहली अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित हो रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में भागलपुर, बांका और मुंगेर के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल करेंगे।

बैठक में भाग लेने वालों में भागलपुर के आईजी विवेक कुमार, भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार, और भागलपुर, बांका, मुंगेर जिलों के डीएम व एसपी शामिल हैं।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर दोनों राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करना है, ताकि श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

27 जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पटना में उच्चस्तरीय बैठक

देवघर बैठक के बाद मेला से जुड़ी समस्याओं और कार्य योजनाओं की समीक्षा हेतु 27 जून को पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भागलपुर, बांका और मुंगेर के आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इसके साथ ही मेला से संबंधित सभी विभागों के प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की यह दो-स्तरीय रणनीति इस वर्ष के आयोजन को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।