Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम को चीयर करने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार, बढ़ाया जयपुर पिंक पैंथर्स का हौसला

GridArt 20240107 125420945 1 jpg

अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स को चीयर करने के लिए लगभग पूरा बच्चन परिवार एनएससीआई द्वारा मुंबई के डोम में इकट्ठा हुआ. टीम पहले से ही मौजूदा चैंपियन थी और उसने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के मैच में यू मुंबा को 41-31 से हराया. ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और आराध्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरा बच्चन परिवार काफी एक्साइटेड दिख रहा है।

वीडियो में सभी बच्चन टीम के ब्लू और व्हाईट ट्रैकसूट में नजर आ रहे हैं. वे अपनी सीटों से उठकर जेपीपी के लिए ताली बजाते और टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही बच्चन परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए फैंस ने कमेंट सेक्शन में पोस्ट पर रिएक्शन दिए. एक फैन ने ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर लिखा, ‘तलाक की अफवाह फैलाने वालों को कोने में रोते हुए सुन सकता हूं’. एक अन्य ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है.. तनाव उतर गया’. अफवाहों के बारे में सुनना वाकई बहुत बुरा है…खासकर ऐश्वर्या के लिए. भगवान बच्चन परिवार को आशीर्वाद दें. एक यूजर ने लिखा,’खुशहाल परिवार देखकर बहुत अच्छा लगा’

बच्चन परिवार के लिए वर्ष 2023 काफी अच्छा रहा. अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की म्यूजिकल फिल्म द आर्चीज से अपने करियर की शुरुआत की. मुंबई में फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में पूरा बच्चन परिवार मौजूद था. वहीं आराध्या ने अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव में शानदार परफॉर्मेंस दी. जिस पर उनके दादा अमिताभ बच्चन ने तारीफ की।