Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 7869 jpeg

पुलिस के मुताबिक इस कांड में ड्राइवर की संलिप्तता थी. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर योगेंद्र यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र से मसूर दाल लदे ट्रक को लूट लिया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की.

क्या है मामलाः रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच से 366 बोरा में रखे 35 टन मसूर की दाल को कोलकाता ले जाया जा रहा था. भोजपुर के बिहिया थाना के पहाड़पुर के रहने वाले योगेंद्र यादव ने नासरीगंज थाना को सूचना दी कि नासरीगंज- दाउदनगर सड़क के पास उसके ट्रक को लूट लिया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान इसमें ट्रक ड्राइवर योगेंद्र की संलिप्तता पाई गई.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने अरवल जिला के प्रसादी इंग्लिश गांव से शेखर कुमार शर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. जिसके माध्यम से एक पैक्स गोदाम में रखे सभी 25 टन मसूर की दाल को बरामद कर लिया गया. पुलिस, इस बात की भी जांच कर रही है कि इस चोरी के पीछे और किनकी-किनकी संलिप्तता है. क्या यह बड़ा नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

“यह मामला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.”– रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें