शराब माफिया की दबंगई ! उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसके जांच पड़ताल के लिए अलग से विभाग और पुलिस टीम की भी व्यवस्था की गई है। बाबजूद इसके इस कानून के हालात क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में अब एक ताजा मामला नवादा से सामने आया है। जहां शराब माफियों ने जमकर तांडव मचाया है।

दरअसल, नवादा में उत्पाद विभाग टीम पर शराब माफिया ने हमला किया है। इस घटना में एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल तैयार हो गया है। फिलहाल, उत्पाद विभाग की टीम ने मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दी है। उसके बाद थाने की पुलिस ने इस घटना को लेकर एक्शन लेते हुए शराब माफिया के पिता को अरेस्ट कर लिया है.

बताया जाता है कि, यह मामला नवादा के नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास का है। जहां उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सुचना के आधार पर एक शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची। हालांकि, जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची वैसे ही शराब माफिया को इस बात की भनक लग गई और उसके बाद उसके तरफ से उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया गया। जिसमें एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें आनन -फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में  शराब माफिया के पिता को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

    Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…