भागलपुर, 4 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, नवगछिया में 153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ब्रीफिंग दी।
इस दौरान डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि उन्हें अपने जिम्मेदार बूथों पर पूरी सतर्कता रखनी होगी।
चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की पहचान आवश्यक – डीएम
डीएम ने कहा,
“आपको यह आकलन करना होगा कि क्षेत्र में कौन-कौन लोग ऐसे हैं जो चुनावी माहौल प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर नियंत्रण रखें।”
उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं, जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की उपलब्धता की दोबारा जांच करें व किसी भी कमी को तत्काल दुरुस्त कराएं।
मॉक पोल से लेकर EVM संग्रहण तक सौंपी जिम्मेदारी
डीएम ने मतदान दिवस की प्रक्रिया का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि—
- सुबह 4 बजे से सक्रिय हो जाएं
- पीठासीन अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर लें
- सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल शुरू कराना है
- मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा
- हर 2 घंटे में PRO ऐप पर मतदान का अपडेट देना है
यदि कहीं मतदान की गति धीमी हो तो तुरंत उस बूथ पर जाकर सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा गया।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि शाम 6 बजे तक यदि मतदाताओं की कतार लगी है तो उल्टे क्रमांक से पर्ची बांटकर मतदान प्रक्रिया जारी रखें।
मतदान समाप्ति के बाद
- पोल्ड EVM को वज्रगृह
- अनपोल्ड EVM को वेयरहाउस
में सुरक्षित पहुँचाना सेक्टर पदाधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी होगी।
“सभी EVM के सुरक्षित संग्रहण तक आपका दायित्व समाप्त नहीं होगा।” – डीएम
एसपी और अन्य अधिकारियों ने भी किया मार्गदर्शन
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार तथा 153-गोपालपुर निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीओ नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह ने भी ब्रीफिंग दी और सेक्टर अधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।
प्रशासन ने दोहराया कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पदाधिकारी उच्चतम सतर्कता व अनुशासन के साथ अपनी भूमिका निभाएं।


