भागलपुर, जिले में ई-केवाईसी एवं एफआर (किसान पंजीकरण) कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन दो पालियों में किया गया, जिसमें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत प्रभारी शामिल हुए।
प्रथम पाली में नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई, जबकि द्वितीय पाली में भागलपुर सदर अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रखंड-वार ई-केवाईसी एवं किसान पंजीकरण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले में ई-केवाईसी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, किंतु किसान पंजीकरण (एफआर) का कार्य अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं कर पाया है और अभी भी काफी संख्या में किसानों का पंजीकरण शेष है।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी पंचायत प्रभारियों को निर्देश दिया कि 17, 18 एवं 19 जनवरी को प्रत्येक पंचायत के वार्ड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर शेष किसान पंजीकरण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी पात्र किसानों का पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने एवं कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान पंजीकरण योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।


