Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर मिलकर निर्णय होगा: तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

दिसम्बर 10, 2024
Yadav tejashwi jpg

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन के नेतृत्व से जुड़े बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मिलजुल कर निर्णय होगा। रविवार की देर रात कोलकाता पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने इससे जुड़े पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया।

उन्होंने आगे कहा कि सब लोगों को मिलकर फैसला लेना है। अभी किसी के नाम पर विचार नहीं किया गया है। सब लोग बैठेंगे तभी ये निर्णय हो सकता है। हमारी समझ से इंडिया गठबंधन में जितने सीनियर लीडर हैं उसमें कोई भी आए तो किसी को आपत्ति नहीं है। दूसरी ओर, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में इंडिया गठबंधन की बिहार में सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की राशि बढ़ाने की घोषणा की। कहा कि 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 400 की जगह हर माह 1500 रुपये वृद्धा पेंशन दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *