फरमाइशी गाने पर डांस करने से किया मना तो डांसर के साथ मारपीट

बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां किन्नरों के साथ मारपीट हुई है। यह मामला जिले के मशरख थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव का है। जहां फरमाइशी गाने पर डांस को लेकर विवाद बढ़ा और दो किन्नरों की पिटाई कर दी गई। अब दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक बारात में फरमाइशी गीत को बजाने और उस पर डांसर को लेकर काफी बवाल हो गया। इस बवाल में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो किन्नर घायल हो गए। यह घटना मशरख थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में हुई है। जहां परिछावन के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट में दो किन्नर घायल हो गए। यह दोनों किन्नर गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र कुचायकोट की रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि,यह दोनों डुमरी बाजार पर ‘छम-छम म्यूजिकल डांस ग्रुप’ में काम करती है। उसी में साट्टा पर मशरक के दुरगौली गांव में योगेन्द्र राय के यहां शादी समारोह में आई थी। वहीं से बारात निकल रही थी, तभी परिछावन के दौरान अश्लील फरमाइशी गीत बजाने को लेकर विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें वे दोनों घायल हो गईं हैं।

उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई व्यक्तियों को नामजद किया है और आगे जांच की जारी है। मशरख पुलिस ने बताया कि नामजद व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *