कहलगांव विधानसभा में हॉट हुआ मुकाबला, भाजपा से टिकट कटने के बाद पवन यादव निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे – रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। भाजपा के वर्तमान विधायक पवन यादव का टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। शनिवार को उन्होंने भव्य रोड शो निकालकर जनता का आशीर्वाद मांगा, जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

“हम किसान के बेटे हैं, जनता हमें जानती है”—पवन यादव

रोड शो के दौरान पवन यादव ने कहा कि वे किसान परिवार से आते हैं और कहलगांव की जनता उन्हें अच्छी तरह जानती है। उन्होंने दावा किया कि अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं।
उन्होंने बताया कि किसानों और गरीब परिवारों के बिजली बिल की समस्या को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की थी, जिसके बाद पूरे बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय हुआ।

पवन यादव ने कहा,
“टिकट कटने के बाद मैंने चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया था, लेकिन जनता के आग्रह पर ही मैं मैदान में उतरा हूँ। लोगों का कहना है कि विकास किया है और आगे भी करेंगे, इसलिए आप ही हमारे विधायक हैं।”

IMG 20251109 WA0011

IMG 20251109 WA0012

2020 में दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत

गौरतलब है कि पवन यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की थी और भारी बहुमत के साथ विधानसभा पहुंचे थे।

कहलगांव सीट बनी हॉट सीट

इस बार महागठबंधन में कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और कहलगांव की सीट पूरी तरह हॉट सीट बन चुकी है।
निर्दलीय रूप में मैदान में उतरने के बाद पवन यादव इस मुकाबले को और अधिक दिलचस्प बना रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading