बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आखिरी दिन गुरुवार (17 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की बड़ी भीड़ देखी गई। महागठबंधन में सीट शेयरिंग का अंतिम चित्र अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन कई सीटों पर घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ ही उम्मीदवार उतार दिए हैं।
कहलगांव विधानसभा सीट पर RJD ने रजनीश यादव को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को उतारा। बिहार शरीफ से CPI के शिव प्रकाश यादव और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
अन्य सीटों पर भी फ्रेंडली फाइट जारी है:
- बछवाड़ा: CPI के अवधेश राय vs कांग्रेस के गरीब दास
- गौरा बौराम: RJD के अफजल अली vs VIP के संतोष सहनी
- लालगंज: RJD की शिवानी शुक्ला vs कांग्रेस के आदित्य राजा
कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मौजूदा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल हैं। आरजेडी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर सिंबल बांट दिया है।
पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को घोषित की जाएगी।
