
सुरक्षित और सुगम परिवहन की दिशा में बिहार सरकार का अहम कदम
पटना, 17 मई 2025:बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना स्थित 01 अणे मार्ग से 20 पिंक बसों और 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। यह पहल राज्य सरकार की सुगम, सुरक्षित और सुलभ परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा
महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से पिंक बस सेवा की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने बसों का निरीक्षण कर उनमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि यह सेवा महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
राज्यभर में डिलक्स बसों का परिचालन
परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का भी परिचालन शुरू किया है। इन बसों से आम यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह पहल आंतरिक परिवहन नेटवर्क को सुदृढ़ करने और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री दीपक कुमार एवं डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, श्री कुमार रवि, परिवहन सचिव श्री संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह और राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार सहित अनेक वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।