भागलपुर। भैंस चराने को लेकर दबंगों ने चरवाहे से ₹1000 रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। घटना से आहत पीड़ित परिवार जब सुलतानगंज थाना पहुंचा तो आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित निरंजन कुमार यादव ने बताया कि लगातार दो बार आवेदन देने के बावजूद थाना के आईओ ने मामले की लीपापोती कर दी। सोमवार दोपहर 12 बजे वह न्याय की गुहार लगाने सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित आरोपी, आईओ का रिश्तेदार है, इसी वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही।
निरंजन कुमार यादव ने आगे कहा कि जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मामला भागलपुर आईजी तक पहुंचाया। वहीं से उन्हें आज सिटी एसपी कार्यालय भेजा गया है। फिलहाल पीड़ित न्याय की आस में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।


