बिहार विधानसभा के बजट सत्र की हुई शुरूआत, क्या हो रहा…

आज से बिहार में बजट सत्र की शुरूआत हो गई है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पक्ष-विपक्ष के अलावे अधिकांश सदस्य मौजूद हैं.सदन की शुरूआत होते ही जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही में भी हथकड़ी लगाए वामपंथी विधायक नारेबाजी करने लगे. इसके बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जमकर फटकार लगाई. इसके बाद लेफ्ट के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए. सदन में अध्यक्षीय भाषण देने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर, सभी को सेंट्रल हॉल में चलने को कहा, जहां राज्यपाल का अभिभाषण होना है. जिसमें विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहेंगे. इसके बाद सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.

यह सत्र 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होंगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में बिहार बजट 2025-26 पेश करेंगे. एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी। तीन मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और वाद-विवाद प्रस्तावित है।

4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. 5 मार्च को बजट पर सामान्य विमर्श, 6 मार्च को बजट पर सामान्य विमर्श और सरकार का उत्तर व तृतीय अनुपूरक बजट का उपस्थापन, 7 मार्च को बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान,10 मार्च – तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद व सरकार का उत्तर, विनियोग विधेयक, 11-13 मार्च – वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा.

14-16 मार्च- होली की वजह से बैठक नहीं होंगी. 17-21 मार्च को वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 24 मार्च को विनियोग विधेयक पर वाद-विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 25 मार्च – राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे. 26 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, 27 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य और 28 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) होंगे.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading
    पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *