Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सूबे के हित में नहीं है बजट, हवा हवाई बातें की गईं : तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

मार्च 4, 2025
Yadav tejashwi jpg

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार बजट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बजट बिहार के हित के लिए नहीं है। बिहार में राजस्व प्राप्त हो नहीं रहा है, यह हवा-हवाई बजट है। इन्हें सरकार बचाने की चिंता है और हमें बिहार की चिंता है।

सोमवार को बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से तेजस्वी ने कहा कि पुरानी बातें कही जा रही है, जिससे बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता। न कारखाने की बात हुई और न ही पलायन रोकने की बात हुई। बिहार को केंद्र सरकार ने ठगा है और अब राज्य सरकार भी खोखला बजट लेकर आई है। किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था नहीं की गई। महिलाओं को आर्थिक मदद नहीं दी गई है। साक्षरता, किसानों की आय बढ़ाने तथा प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की बात नहीं की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *