‘NDA का विजय रथ नहीं रोक पाएगा टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन’, सुशील मोदी का INDIA गठबंधन को चैलेंज

पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इंडिया गठबंधन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि राजद, 3 मार्च की पटना रैली को लेकर बड़बोले दावे कर रही है, लेकिन इससे पहले ये बताए कि क्या ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार उसमें शामिल होने आएंगे ? यदि हिम्मत है तो रैली में विपक्ष अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा करे.

 

“जिस इंडी गठबंधन में अब न नीतीश कुमार हैं, न जयंत चौधरी और न ममता बनर्जी ना अब तक सीट साझेदारी के लिए तैयार है. वह टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ नहीं रोक पाएगा”- सुशील मोदी, राज्य सभा सांसद

‘इंडी गठबंधन में सब टूटा है’: सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में समझौता हुआ, लेकिन पंजाब में कोई किसी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियां विधिवत टूट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राजद के राजकुमार आडवाणी जी की रथयात्रा रोकने और रामकाज में विघ्न डालने के अपने पिता के जिस कृत्य पर छाती फुला रहे हैं, उसके लिए तो उन्हें राम-भक्तों से क्षमा मांगनी चाहिए।

लालू परिवार पर जोरदार हमला: सुशील मोदी ने लालू यादव और पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का रथयात्री भारत-रत्न से विभूषित हुआ. अयोध्या में राम-मंदिर भी बन गया, जबकि रथयात्रा रोकने वाला मुख्यमंत्री चार मामलों में जेल गया. लोकसभा में उसकी पार्टी का कोई सांसद नहीं रहा, राजपाट छिन गया और परिवार के आधा दर्जन लोग घोटालों के अभियुक्त होकर अदालतों के चक्कर काटने लगे. उन्होंने कहा कि राजद आज भी राम, रामचरित मानस और सनातन धर्म के विरोधियों की पार्टी है. इसकी यात्रा और रैली को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading