WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3636

छपरा, बिहार।

बिहार के छपरा जिले से एक हैरान कर देने वाली शादी की घटना सामने आई है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ शादी के मंडप में रस्में चल रही थीं, वहीं एक झूठी अफवाह ने ऐसा भूचाल ला दिया कि दूल्हा शादी छोड़कर भागने लगा। हालांकि, समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाला और एक मैचमेकर की भूमिका निभाते हुए शादी पूरी करवाई।

मंडप में मची अफरा-तफरी, अफवाह ने बिगाड़ा माहौल

घटना छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हकमा बिन टोली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात यहां सुगंती कुमारी की शादी धीरज कुमार (निवासी – जलालपुर बिनटोली) से हो रही थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था, तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि दुल्हन मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

यह सुनते ही दूल्हा पक्ष सकते में आ गया और दूल्हा खुद परिजनों के साथ मंडप से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

पुलिस ने निभाई बड़ी भूमिका, की जांच और करवाई शादी

सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले स्थिति को शांत किया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस ने दुल्हन से सवाल-जवाब कर उसकी मानसिक स्थिति का आकलन किया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि लड़की मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है और फैलाई गई अफवाह पूरी तरह निराधार है।

इसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शनिवार शाम दोनों की धूमधाम से शादी करवाई गई। शादी के दौरान लोग तालियों और ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते दिखे। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग “पुलिसिया प्रेम कथा” का नाम दे रहे हैं।

“दुल्हन को लेकर फैलाया गया भ्रम पूरी तरह झूठा निकला। हमने दोनों पक्षों को समझाया और पूरे सम्मान के साथ शादी सम्पन्न करवाई।” — स्थानीय पुलिस अधिकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की भूमिका की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “अब पुलिस सिर्फ अपराध नहीं रोकती, रिश्ते भी जोड़ती है!”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें