Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

घास काटने गयी महिला का झाड़ी में मिला शव

ByKumar Aditya

सितम्बर 11, 2024
Murder Crime Scene jpg

भागलपुर : सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के अगुवानी पुल के पाया संख्या पांच के समीप मवेशी का चारा काटने गयी महिला का झाड़ी में शव बरामद होने का मामला सामने आया है। पुलिस महिला की मौत को जंगली जानवर के हमले करने से मौत होने की बात कह रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थानाक्षेत्र के वार्ड पांच के जयनगर निवासी स्व. राजकुमार मंडल की पत्नी सरिता देवी (53) अपने मवेशी का चारा काटने अगुवानी पुल के पोल संख्या पांच के पास गई थी।

देर शाम तक वापस नहीं आने के बाद परिजन चिंतित हो गए । आनन फानन में महिला के बड़े बेटे रंजीत व छोटे बेटे मिथलेश खोजबीन करने लगे तो झाड़ी में महिला का शव पड़ा हुआ मिला। एसआई प्रमोद कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को थाना लेकर आए। महिला के पुत्र ने महिला की हत्या होने की आशंका जाहिर की है। थानाप्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस जांचकर रही है।