भागलपुर जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

भागलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को भागलपुर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग प्रक्रिया और अभिलेखों की स्थिति की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयर हाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा और रख-रखाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और हर महीने नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सीवान में समृद्धि यात्रा के जन संवाद में बोले नीतीश, “डेयरी से बढ़ेगी आमदनी, मखाना से आएगी श्वेत क्रांति”

    Share Add as a preferred…

    Continue reading