गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पुलिस से उलझा अभियुक्त अजय भारती , सख्ती के बाद बैठा गाड़ी में

Screenshot 2025 05 01 11 31 43 559 com.whatsapp editScreenshot 2025 05 01 11 31 43 559 com.whatsapp edit

नाथनगर। मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे कंझिया निवासी अजय भारती को गिरफ्तार करने पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस को बुधवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जैसे ही एसडीओ कार्यालय के पास पहुंची, अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे चारों ओर से घेरकर मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद भी अजय भारती पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा था। वह गाड़ी में बैठने से लगातार इंकार करता रहा और पुलिसकर्मियों से उलझता रहा। अंततः जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तब जाकर वह वाहन में बैठा।

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान कुछ देर असहयोग की स्थिति जरूर बनी, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp