पटना में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का हुआ वितरण, शिवराज सिंह चौहान बोले – “कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान उसकी आत्मा”

पटना, 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर पटना में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा”। उन्होंने किसानों की मेहनत, संघर्ष और समर्पण को प्रणाम करते हुए कहा कि उनका कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहित राज्य व केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


₹3.77 लाख करोड़ अब तक किसानों के खातों में सीधे भेजे गए

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम-किसान योजना के तहत अब तक ₹3,77,000 करोड़ से अधिक की राशि देशभर के किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जा चुकी है। इस बार की 20वीं किश्त के तहत ₹20,000 करोड़ से अधिक की राशि लाखों किसानों को मिली है।

उन्होंने कहा, “पहले जब सरकार 1 रुपये भेजती थी, तो किसानों को कुछ पैसे ही मिलते थे। आज वही पूरा पैसा, बिना किसी कटौती के, सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है।”


बिहार की कृषि शक्ति और मखाना उत्पादन का उल्लेख

श्री चौहान ने बिहार की भूमि को भगवान बुद्ध की तपोभूमि और मां गंगा की पवित्रता से सम्पन्न बताते हुए कहा कि यहां की ज्ञान परंपरा और श्रमशीलता अतुलनीय है। उन्होंने बिहार को मखाना उत्पादन का अग्रदूत करार दिया और कहा कि यहां की कृषि वैज्ञानिकता को खेतों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


एमएसपी और अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को

कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में अब उत्पादन लागत पर 50% लाभ जोड़ा जाता है। उन्होंने किसानों को खाद, कीटनाशक, बीज की समय पर उपलब्धता, और फसल क्षति के लिए क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी भी दी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में उपज बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।


“किसानों की सेवा करना हमारा धर्म है”

अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित किसान बहनों का अभिनंदन किया और कहा कि “हमारा परम धर्म है किसानों की सेवा करना। उनके आशीर्वाद से ही देश समृद्ध होगा।”


कार्यक्रम का समापन – किसानों को सशक्त बनाने का संकल्प

कार्यक्रम का समापन किसानों को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ किया गया। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हर किसान मजबूत हो रहा है और भारत की कृषि अर्थव्यवस्था एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *