पटना। बिहार में माननीयों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटा दी गई है। गृह विभाग के ताजा आदेश के अनुसार अब तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की जगह Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।
राज्य सरकार के आदेश के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। गृह विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि कुछ की सुरक्षा घटाई गई और कुछ की पूरी तरह वापस ले ली गई है।
इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ी
सरकारी आदेश के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बीजेपी बिहार अध्यक्ष संजय सरावगी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को अब Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
तेजस्वी की सुरक्षा घटी
अब तक Z श्रेणी की सुरक्षा पा रहे तेजस्वी यादव को Y+ कर दिया गया है। विपक्ष ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
इनकी सुरक्षा पूरी तरह हटी
तीन वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह हटा ली गई है। इनमें
मदन मोहन झा,
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी
और राजेश राम शामिल हैं।
सरकार ने दी सफाई
सरकार का कहना है कि यह फैसला राज्य स्तरीय सुरक्षा समीक्षा समिति की रिपोर्ट और खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर लिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक भेदभाव नहीं है।
विपक्ष का आरोप
आरजेडी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती जानबूझकर की गई है और यह एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।
अब इस फैसले पर राजनीतिक घमासान और तेज होने के आसार हैं।


