पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार के हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
“पहले हमने 10 लाख नौकरी देने की बात की थी। तब कहा गया था कि ‘बाप घर से पैसा लाएगा और नौकरी देगा’। लेकिन हमने 17 महीने में रिजल्ट देकर दिखाया। डेढ़ लाख नौकरियां दीं। हम जो बोलते हैं, करके दिखाते हैं।”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि
“पिछले 20 साल में भाजपा ने एक भी नौकरी नहीं दी। हम सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर अधिनियम (कानून) बनाकर हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में अब “नौकरी की बहार” आएगी।
“सामाजिक न्याय के साथ अब आर्थिक न्याय भी होगा। आरजेडी जो बोलती है, वह करती है। सरकार बनने के बाद 20 दिन के भीतर आयोग बनाया जाएगा। हर घर को पक्का घर और हर घर तक नल का पानी पहुंचाया जाएगा। बिहार अब बदनाम नहीं होगा, बल्कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।”
उन्होंने “हर घर जॉब” अभियान को “जश्न ऑफ बिहार” (JOB – Joy of Bihar) करार देते हुए कहा कि
“हम सरकारी स्तर पर नई फैक्ट्रियां लगाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। हर सरकार में सबकी भागीदारी होगी और युवाओं को पूरी हिस्सेदारी मिलेगी।”
अंत में तेजस्वी यादव ने कहा
“मेरा कर्म बिहार है और धर्म बिहारी है। पूरा बिहार आशीर्वाद दे रहा है। 14 नवंबर को नतीजे के बाद से बिहार आगे बढ़ेगा। जो कहा है, वह जरूर करेंगे।”



