भागलपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बुधवार को भागलपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरनौध मैदान में दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक सभा स्थल पर रहकर जनता को संबोधित करने के बाद 2:30 बजे पटना लौट जाएंगे।
तेजस्वी यादव की इस जनसंवाद सभा को लेकर इलाके में उत्साह देखा जा रहा है। मंच निर्माण और सभास्थल की तैयारी अंतिम चरण में है। राजद कार्यकर्ता और स्थानीय नेता पिछले दो दिनों से लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को सभा में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम, मजिस्ट्रेट तैनात
सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसडीओ सदर विकास कुमार ने बताया कि सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त टीमों को भी क्षेत्र में लगाया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
राजद नेताओं ने गांव-गांव किया दौरा, जनता से अपील
तेजस्वी यादव की सभा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को राजद नेताओं ने कहलगांव, सन्हौला और गोराडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान झारखंड के मंत्री संजय यादव ने कहा कि “तेजस्वी यादव ही बिहार के युवाओं की उम्मीद हैं, उनके विचारों को हर गांव तक पहुंचाना हमारा संकल्प है।”
वहीं डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “2017 में जनता पर भारी टैक्स का बोझ डाला गया और अब चुनाव आते ही टैक्स घटाकर इसे राहत बताया जा रहा है।”
स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
इस मौके पर राजद नेता गोपाल यादव, मोहम्मद मनू, गौतम बनर्जी, छेदी यादव, रजनीश यादव, पवन यादव, गुड्डू यादव, मोहन रविदास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों में उम्मीद है कि तेजस्वी यादव अपने संबोधन में रोजगार, महंगाई और स्थानीय विकास जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।


