पांच दिवसीय दौरे में 10 जिलों का करेंगे भ्रमण, बेरोजगारी-महंगाई और विकास के मुद्दे होंगे केंद्र में
पटना, 16 सितंबर।कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। यात्रा की शुरुआत आज जहानाबाद से हुई। तेजस्वी यादव 10 जिलों में जनसंवाद करेंगे और 20 सितंबर को वैशाली में यात्रा का समापन होगा।
जहानाबाद से शुरू हुई यात्रा
तेजस्वी यादव सोमवार सुबह 10 सर्कुलर रोड पटना से वरिष्ठ नेताओं संग यात्रा पर रवाना हुए। पहले दिन उनका कार्यक्रम जहानाबाद, नालंदा और पटना (फतुहा) में निर्धारित है। कार्यकर्ताओं से संवाद करने के बाद वे रात पटना लौटेंगे, लेकिन कल से 19 सितंबर तक संबंधित जिलों में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
क्या बोले तेजस्वी यादव
यात्रा रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा –
“नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने, किसानों-मजदूरों के सम्मान, मां-बहनों की सुरक्षा और उद्योग-धंधों के लिए यह यात्रा शुरू की जा रही है। लोगों की अपेक्षा थी कि जिन जिलों में हम पहले नहीं जा पाए थे, वहां भी संपर्क यात्रा हो।”
10 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
इस यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है –
- जहानाबाद
- नालंदा
- पटना
- बेगूसराय
- खगड़िया
- मधेपुरा
- सहरसा
- सुपौल
- समस्तीपुर
- उजियारपुर
20 सितंबर को वैशाली में यात्रा का समापन होगा।
यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश
राजद प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को पत्र जारी कर यात्रा की तैयारी और दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ताओं और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो।
सोशल मीडिया पर तेजस्वी का संदेश
तेजस्वी यादव ने यात्रा से पहले सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो जारी कर लिखा –
“नए बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू होगी। यह यात्रा उद्योग-धंधे स्थापित करने, रोजगार देने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकार की यात्रा है। नई सोच और नए विजन के साथ हम सब मिलकर विकसित बिहार बनाएं।”
यात्रा का उद्देश्य
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस यात्रा का मकसद बिहार के हितों को केंद्र सरकार की हकमारी और सौतेले व्यवहार से जोड़ते हुए जनता के बीच उठाना है। बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार जैसे मुद्दे इस यात्रा के मुख्य केंद्र में होंगे।
“डबल इंजन सरकार ने रोजगार, किसानों की समस्याओं और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाई है। तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान जनता के बीच इन सवालों को उठाकर एनडीए की नीतियों को उजागर करेंगे।” – एजाज अहमद, प्रवक्ता राजद


