बेलागंज में बोले तेजस्वी यादव, जब भैंस नहीं पटक पाई तो भाजपा…

बिहार में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होने वाला है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। बेलागंज में चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे थे। सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव के पक्ष में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव बेलागंज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला कहा कि जब हमको भैंस नहीं पटक पाई तो भाजपा क्या पटकेगी?

पीएम मोदी के सामने हम नाक नहीं रगड़ेंगे। लालू प्रसाद यादव के शरीर में जितना खून था, भाजपा को रोकने में लगा दिया। जो बचा है उसे भी बीजेपी को रोकने में लगाएंगे। यह लालू और राजद का पार्टी है। सिर कट जाए तो कट जाए लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे। लालू सेना तैयार है।

तेजस्वी यादव ने बेलागंज की जनता से कहा कि दिवाली और छठ खत्म हो गया अब लोकतंत्र के त्योहार को भी 13 नवंबर को बढ़चढ़कर मनाए। 13 तारीख को घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिये। यह 2025 जीतने का उपचुनाव है। लालटेन चुनाव चिन्ह नहीं बल्कि देश की संविधान को बचाने का चिन्ह है। देश के संविधान और तरक्की के लिए हम सबको एकजुट होना पड़ेगा।

अगर बेइमानी नहीं हुई होती तो 2020 में हम सरकार बिहार में बना ही लेते। हमलोग काम करने वाले लोग है। जनता की असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है। तेजस्वी ने आगे कहा कि यदि हम 17 महीने नहीं होते तो आज 15 लाख नौकरी नहीं मिलती। हमने पूरी पॉलिसी बनाई जिस पर काम किया गया। लालू यादव को जेल भेज हम पर भी मुकदमा किया गया। जनता ने ताकत दिया है तभी तो लालू नरेंद्र मोदी से लड़ते है। लालू सेना आगे भी लड़ने को तैयार है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *