GridArt 20230618 230604278

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य में सुधार को लेकर लगातार एक्शन मोड में नजर आते हैं। तेजस्वी यादव अपने विभाग में किसी तरह की कोई भी कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि तेजस्वी अब अखबारों की खबर देखकर भी एक्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनके विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों में हुए बदलाव की तस्वीर दिखाते हुए तारीफ़ करने लगे तो अखबारों की कतरन को दिखाते हुए पूछे कि – क्या यही बदलाव है, अगर बदलाव हुआ है तो फिर यह खबर कैसे छप रही है? तेजस्वी ने मुख्य रूप से जमुई सब अस्पताल में एक मरीज को कैथेटर के बदले बोतल लगाने के मामले में जवाब तलब किया।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का आप लोग नियमित और औचक निरीक्षण करें। तेजस्वी ने कहा कि, हम अगर किसी दिन अस्पताल पहुंच गए तो फिर आप लोगों की गनीमत नहीं होगी।