Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव ने आपराधिक आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार पर किया हमला, बोले- ‘यह सत्ता संरक्षित’

GridArt 20240717 130119548 jpg

सोमवार की रात अपराधियों ने दरभंगा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद बिहार में सियासी उबाल है और विपक्ष सरकार के कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल कर रहा है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट जारी कर बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

5 दिनों के अंदर 40 वारदातों का जिक्रः तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये बिहार में अपराध के आंकड़ों के जरिये निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने पिछले 4 से 5 दिनों के दौरान हुई 40 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को सत्ता संरक्षित अपराध बताया है।

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1813185274555281898?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1813185274555281898%7Ctwgr%5E0fe2f1dd070fa3db372ce387238c0f40a0848d97%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Ftejashwi-yadav-attacks-nitish-government-with-crime-statistics-brs24071607827

तेजस्वी का जोरदार वारः तेजस्वी यादव ने लिखा है कि “बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी जब चाहे-जहां चाहे, जैसे चाहे-जिसे चाहे, कहीं भी-कभी भी, किसे भी-कैसे भी गोली मार सकते है. प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी इस आतंक राज को ही मंगलराज की मनभावन संज्ञा से अलंकृत करते हैं.” इसके बाद तेजस्वी ने पटना में दो नाबालिग बच्चों की हत्या सहित अपराध की 40 वारदातों का जिक्र किया है।

GridArt 20240717 130119548 jpg

जीतन सहनी की हत्या ने दिया मौकाः तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के तमाम नेता प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सरकार के तमाम मंत्री और जेडीयू-बीजेपी के नेता हर घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं. लेकिन मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बहाने बिहार के विपक्षी दलों को नीतीश सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. अब देखना है कि पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े कारणों और इस में शामिल अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।