तेजस्वी यादव की जनता से अपील – महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएं

बिहार | 3 नवंबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा में उन्होंने जनता से महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के लिए वोट करने जा रही है।

🔸 शराबबंदी पर बड़ा आरोप – “डोर टू डोर सप्लाई जारी है”

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून सिर्फ कागज़ों पर है।
उन्होंने कहा –

“सरकार ने शराबबंदी लागू की, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि शराब की डोर टू डोर सप्लाई जारी है।
गरीब और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं, जबकि सत्ता पक्ष के नेता महागठबंधन के खिलाफ आग उगल रहे हैं।”

सभा के दौरान माहौल तब और उत्साहपूर्ण हो गया जब पूर्व महापौर अवधेश यादव ने तेजस्वी यादव के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद परिवार में हर वर्ग और हर समाज के लोगों का स्वागत है, जो बिहार के विकास की लड़ाई में साथ खड़ा होना चाहता है।

🔸 मंच पर जुटे महागठबंधन के कई दिग्गज

सभा में मंच पर सांसद सुदामा प्रसाद, राज्य सचिव कुणाल, स्वदेश भट्टाचार्य, संगीता सिंह, शोभा मंडल, मुकुल यादव, रघुपति यादव और बबलू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

🔸 छोटू छलिया ने मंच से मचाया धमाल

चुनावी सभा के दौरान भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने महागठबंधन के समर्थन में कई जोशीले गीतों की प्रस्तुति दी।
उनके गीतों पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
सभा का माहौल एक समय उत्सव जैसा हो गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading