Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली से पटना पहुंचते ही बरसे तेजस्वी, ED की पूछताछ पर केंद्र सरकार को खूब सुनाया

ByLuv Kush

मार्च 19, 2025
GridArt 20240804 154824150 jpg

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद के परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है। दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने इसके लेकर केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद कहा था कि अब बीजेपी की जो टीमें हैं उनका रूख बिहार की तरफ होगा क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इन सबसे हम लोगों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कोई आए और जाए, ठीक है एक कानूनी व्यवस्था बनी हुई है। कानून का पालन करने वाले हमलोग हैं। बुलाता है तो हम लोग जाते हैं लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं होते तो मेरे ऊपर एक भी केस नहीं होता। हम राजनीति में हैं इसलिए राजनीति साजिश के तहत मुकदमा किया जाता है। अब तो हम लोग गिनती भी भूल चुके हैं कि कितनी बार मुझे, मेरे पिता लालू प्रसाद और मां को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया होगा। किसी को याद भी है कि कितनी बार हमलोगों को बुलाया गया है लेकिन हमलोग कानून का पालन करते हैं। ये लोग डरे हुए हैं और घबराए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या हम लोगों को तंग करने की कोशिश करेंगे उतना ही हम लोग मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे। वहीं पटना में हुई एक करोड़ की लूट पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमला बोला और सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया। अपराधी चेत अवस्था में हैं और मुख्यमंत्री और अचेत अवस्था में हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *