महुआ | 26 अक्टूबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महुआ से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में उतर चुके लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तेजस्वी यादव को लेकर टिप्पणी

तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी जननायक नहीं हो सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि तेजस्वी जो भी हैं, वह लालू प्रसाद यादव की बदौलत हैं। उन्होंने कहा, “जब तेजस्वी अपने बलबूते पर कुछ कर के दिखाएंगे, तब ही हम उन्हें मानेंगे।”
तेज प्रताप ने आगे कहा कि जननायक केवल लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर और लालू जी जैसे बड़े नेताओं को कहा जा सकता है। तेजस्वी अपने दम पर अब तक कुछ साबित नहीं कर पाए हैं।
महुआ में चुनावी हालात
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में अच्छा जनसमर्थन मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज देने का काम उनके लिए प्लस पॉइंट है। इसके अलावा, उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टेडियम बनाने की योजना का जिक्र किया, जहां भविष्य में भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े मैच आयोजित किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के एलईडी लाइट वाले बयान पर प्रतिक्रिया
तेज प्रताप ने कहा कि एलईडी लाइट उनकी गाड़ी में लगी है और उनके पास ब्लैक बोर्ड भी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “हम लालटेन में नहीं हैं। हमारी गाड़ी में एलईडी लाइट लगी है।”
आरजेडी से ऑफर मिलने पर प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे पद के लोभी नहीं हैं। अगर आरजेडी से कोई ऑफर आया तो वह इसे ठुकराएंगे।
इस बयान ने महुआ विधानसभा में राजनीतिक माहौल को और गरम कर दिया है और तेजस्वी यादव तथा लालू परिवार के बीच विवाद का नया मोड़ दिया है।


