2 लाख 45 हजार शिक्षकों को फायदा, अक्टूबर से बढ़ेगा वेतन
पटना, 5 अक्टूबर।राज्य सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी विशिष्ट शिक्षकों को विद्यालय में योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। इसका असर सीधे तौर पर 2 लाख 45 हजार शिक्षकों पर पड़ेगा।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों को यह लाभ मिलना है, उन्हें अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही बकाया वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। यानी इस माह से ही शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
क्या है सक्षमता परीक्षा?
राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए “सक्षमता परीक्षा” आयोजित की थी। अब तक पहली और दूसरी सक्षमता परीक्षा में 2.45 लाख से अधिक शिक्षकों ने सफलता पाई है। ये सभी अब स्थानीय निकाय के तहत विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके हैं।
आने वाले शिक्षकों को भी मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग ने कहा है कि तीसरी, चौथी और पांचवीं सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण क्यों अहम?
इस फैसले से शिक्षकों की वह पुरानी मांग पूरी हो गई है, जिसमें वे अपने पुराने वेतनमान को सुरक्षित रखने की मांग कर रहे थे। अब उन्हें नए पद पर योगदान करने के बाद किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय शिक्षकों की सेवा शर्तों को स्थायित्व देने और मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।


