Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुर्गापूजा में शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, टीचर्स के लिए ट्रांसफर पॉलिसी की घोषणा, जानिए कब से लिए जाएंगे आवेदन

ByLuv Kush

अक्टूबर 7, 2024
IMG 4970 jpeg

बिहार के BPSC पास शिक्षकों को दुर्गापूजा के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। जी हां, शिक्षकों को ट्रांसफर पॉलिसी का बड़ा गिफ्ट मिला है। अब अक्टूबर माह से ही ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और दिसंबर में ज्वाइन करायी जाएगी। इस संबंध में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी घोषणा की है।

शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को ट्रांसफर पॉलिसी का लंबे समय से इंतजार था। ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को 10 ऑप्शन दिया जाएगा। उन्हें अपने जिले में रहने का मौका मिलेगा। BPSC, पुराने शिक्षक और सक्षमता पास शिक्षकों को मौका मिला है। इस दौरान असाध्य रोग, गंभीर रोग, मानसिक समस्या से ग्रसित शिक्षकों को तरजीह दी जाएगी। सिंगल महिला, विडो को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास हैं, वही इस नीति के तहत आएंगे। साथ ही BPSC से चयनित और पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों पर ही यह नीति लागू होगी।