भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 28 जनवरी को किशनगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी, अजीत शर्मा बोले कार्यकर्ताओं में उत्साह

इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं उनकी यह दूसरी यात्रा है जो मणिपुर से मुंबई तक जाएगी. जिसका नाम भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिया गया है दूसरे चरण की यात्रा के दौरान राहुल गांधी 28 जनवरी को बिहार के किशनगंज पहुंचेंगे. इसके बाद कटिहार किशनगंज एरिया होते हुए 30 जनवरी को पूर्णिया रंगभूमि मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही कांग्रेस विधायक ने न्याय यात्रा के दौरान असम में राहुल गांधी को मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी राम मंदिर को चुनावी मुद्दा ना बनाए. राम तो हर एक के घर और दिल में बसे हुए हैं बीजेपी जो वादा नौकरी देने के लिए की थी जो वादा महंगाई पर रोक लगाने की की जो इरादा युवाओं को रोजगार देने का दिखाई थी उस पर काम करें.

Continue reading
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पूर्णिया पहुंची महिला राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 29 और 30 जनवरी को सीमांचल के चारों जिलों से गुजरेगी। जिसे लेकर पूर्णिया में तैयारियां जोरों पर है। कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेतृत्व एक-एक कर इन तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को महिला राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा पूर्णिया पहुंची। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

पूर्णिया के गोकुल कृष्ण आश्रम कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।  महिला राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में किशनगंज के रास्ते पूर्णिया पहुंचेंगे। जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अलका लांबा ने कहा कि यह यात्रा 6713 किलोमीटर लंबी होगी और 30 मार्च को महाराष्ट्र में इसका समापन होगा। बिहार में कुल 425 किलोमीटर की यात्रा होगी जो की 7 जिले से गुजरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर 8 महीने से जल रहा है, लेकिन डबल इंजन की सरकार वहां जाना उचित नहीं समझती है। जबकि राहुल गांधी ने न केवल लोगों से मुलाकात की बल्कि पीड़ितों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त करना है ताकि सदन तक उनकी पहुंच हो। इस संबंध में उन्होंने महिलाओं के लिए बनाए गए कानून का जिक्र करते हुए कहा कि कानून आया पर अभी भी महिलाओं को हक नहीं मिल पाया है।  भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने एक नंबर जारी किया है। अलका लांबा ने कहा कि 9891802024 नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।

Continue reading
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगा मोदी-मोदी का नारा, राहुल गांधी ने दिया Flying Kiss

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आठवां दिन है। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के राजगढ़-होलोंगी इलाके से हुई। अरुणाचल प्रदेश और असम के बॉर्डर यह इलाका स्थित है। जहां से यात्रा आज असम से होकर गुजरी। असम के सोनितपुर जिले से जब यह यात्रा निकल रही थी तभी भीड़ ने राहुल गांधी की बस को रोक दिया जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बस से नीचे उतर गये।

लेकिन राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वापस बस में बैठने को कहा। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे। इन लोगों को देखकर बस में बैठे राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दी। तभी किसी ने अपने मोबाइल से फोटो बना लिया और फ्लाइंग किस का फोटो वायरल कर दिया।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आठवां दिन है। राहुल गांधी ने आज असम सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार न्याय यात्रा में शामिल नहीं होने के लिए लोगों को धमका रहे हैं। मार्गों पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

राहुल गांधी विश्वनाथ असल के विश्वनाथ चरियाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। यह राहुल गांधी की यात्रा नहीं बल्कि लोगों की आवाज उठाने की यात्रा है।राहुल गांधी की यात्रा नहीं है। यह लोगों की आवाज उठाने की यात्रा है। राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए हिमंत बिस्व सरमा  को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया।

Continue reading
पूर्वोत्तर राज्‍य से राहुल गांधी ने की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा की शुरुआत, ‘हम आपकी बात सुनना चाहते हैं’

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और इंड‍िया अलायंस में शामिल पार्टियां तैयार‍ियों में जुटी हैं. इस बीच राहुल गांधी की रव‍िवार (14 जनवरी) को मण‍िपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ भी इसी कड़ी के एक ह‍िस्‍से के रूप में देखी जा रही है. मण‍िपुर यात्रा के बहाने कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ पर तंज कसते हुए कहा क‍ि ‘हम आपकी बात सुनते हैं. आपको ‘मन की बात’ नहीं बताना चाहते हैं. हम आपके ‘मन की बात’ सुनना चाहते हैं.’

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के थौबल जिले के खोंगजोम से की. मण‍िपुर पिछले साल मई माह से जातीय ह‍िंसा से जूझ रहा है. मण‍िपुर ह‍िंसा को लेकर व‍िपक्ष ने सड़क से लेकर संसद तक आवाज भी उठाई है. कांग्रेस ने मण‍िपुर मामले पर केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार दोनों पर लगातार हमले क‍िए हैं. इस मुद्दे पर व‍िपक्षी गठबंधन भी कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया है.

प्रधानमंत्री आपके आंसू पोंछने के ल‍िए यहां नहीं आए- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मण‍िपुर रैली के दौरान कहा कि वह गत 29 जून को मणिपुर आए और उस दौरान जो देखा और सुना था, न वो पहले कभी देखा और न सुना. उन्‍होंने कहा कि वह साल 2004 से राजनीति में हैं. पहली बार ऐसे राज्य में गया था जहां पर सरकारी ढांचा ध्‍वस्‍त हो गया था. वो मणिपुर अब पहले जैसा नहीं था. मण‍िपुर ह‍िंसा में कई भाई-बहन, माता-पिता की मौत हुई लेक‍िन आज तक भारत के प्रधानमंत्री आपके आंसू पोंछने के ल‍िए यहां नहीं आए हैं. यह बेहद ही शर्मनाक बात है.

राहुल गांधी का पीएम मोदी और बीजेपी-आरएसएस पर तंज 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शायद बीजेपी-आरएसएस के ल‍िए मणिपुर भारत का हिस्सा ही नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा का ज‍िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा क‍ि उन्‍होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा न‍िकाली और लोगों से भारत को जोड़ने की बात की, उनसे नफरत मिटाने की बात करते हुए लाखों लोगों से बातचीत कर उनका दर्द सुना.

‘मण‍िपुर का अमन चैन वापस लेकर आएंगे’   

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा क‍ि मण‍िपुर ने वो सब खो द‍िया है ज‍िसको हमने महत्‍व द‍िया था लेक‍िन यह हम वापस लाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6 बजे से शुरू होती थी और 7 बजे समाप्‍त करते थे. उन्‍होंने कहा कि आपके साथ म‍िलकर देश के सामने भाईचारे का विजन रखने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत करने से पहले 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध के शहीदों की याद में बनाए गए खोंगजोम युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Continue reading