T20 WC 2024: टीम के साथ अमेरिका क्यों नहीं गए संजू सैमसन? सामने आई बड़ी वजह

भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीती रात अमेरिका के लिए निकली थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा संग, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी विश्व कप के मद्देनजर यूएसए के लिए उड़ान भरी थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भारतीय टीम के साथ अमेरिका नहीं गए। इसको लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वह टीम के साथ यूएसए क्यों नहीं गए हैं। अब इस राज से पर्दा उठ गया है। संजू ने खुद बीसीसीआई को इसके लिए इनफॉर्म किया था। चलिए जानते हैं क्या है इसका कारण।

https://x.com/chinmayshah28/status/1794594446526566725

टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए संजू

आपको बता दें कि संजू सैमसन के अलावा भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम के साथ अमेरिका नहीं गए हैं। कोहली को लेकर तो यह भी रिपोर्ट आ रही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला वॉर्मअप मैच मिस कर सकते हैं। अब संजू सैमसन को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें दुबई में कुछ पर्सनल काम है, इस कारण से वह टीम के साथ यूएसए नहीं जा सकेंगे। संजू बाद में टीम को ज्वाइन करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इसके लिए संजू सैमसन को परमिशन दे दी थी, इस कारण से संजू टीम के साथ नहीं जा सके हैं। अब वह जल्द ही टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।

https://x.com/sujeetsuman1991/status/1794405414869852268

5 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है। यह मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। वहीं, भारतीय टीम को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। फैंस को जिस मैच के लिए कई महीनों से इंतजार है, वह मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। फैंस इस मैच को लेकर अभी से उत्साहित हो रहे हैं। पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत से सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगामी मैच किसके पक्ष में जाता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *